स्पीकर के अंदर छिपाकर ले जा रहा था चरस, खरड़ से दबोचा

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : हिमाचल स्थित कसोल से चरस लेकर मुंबई जा रहे तस्कर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) ने खरड़ बस स्टैंड से बस से दबोच लिया। आरोपी ने चरस स्पीकर के अंदर छिपा रखी थी। एक किलो दस ग्राम चरस बरामद हुई। तस्कर की पहचान मुंबई निवासी रोमियो विलियम सम्पसोन के रूप में हुई। आरोपी टूरिस्ट बस में सफर कर रहा था। एन.सी.बी. ने रोमियो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। 

 

दो साल से कर रहा था चरस की सप्लाई :
एन.सी.बी. के जोनल डायरैक्टर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि स्वागतम हॉलिडे की टूरिस्ट बस नंबर पी.बी. 01ए 4969 में तस्कर चरस छिपाकर मुंबई लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने खरड़ बस स्टैंड के पास नाका लगाया। बस की चैकिंग के दौरान टीम को कुछ नहीं मिला। बाद में टीम ने मुम्बई निवासी रोमियो विलियम सम्पसोन पर शक हुआ। टीम ने उसके कपड़ों को बैग चैक किया लेकिन कुछ नहीं मिला। 

 

जब उसके पास रखे स्पीकर खोले तो अंदर से एक किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। टीम ने चरस को जब्त कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में रोमियो विलियम सम्पसोन  ने बताया कि वह पिछले दो साल से हिमाचल स्थित कसौल से चरस लेकर मुंबई में सप्लाई करता है। पुलिस और एन.सी.बी. से बचने के लिए वह टूरिस्ट बस में सफर करता था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News