दाखिले के लिए प्राइवेट स्कूलों द्वारा बनाए गए नियमों में हो सकता है फेरबदल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 08:02 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): प्राइवेट स्कूलों में ई.डब्ल्यू.एस. कोटे में दाखिले के नियमों पर जल्द संशोधन हो सकता है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा ई.डब्ल्यू.एस. कोटे के दाखिले के लिए मांगे जा रहे कागजातों पर विचार करने के लिए सोमवार को शिक्षा विभाग बैठक करेगा।

बैठक में विचार किया जाएगा कि किस प्रकार से विद्यार्थियों को दाखिला आसानी से इस कोटे में मिल सके। गौरतलब है कि मंगलवार को चंडीगढ़ पेरैंट्स एसोसिएशन ने डी.एस.ई. को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि प्राइवेट स्कूल जरूरत से ज्यादा कागजात मांग रहे हैं।

डी.एस.ई. रूपिंद्रजीत सिंह बराड़ ने बताया कि दाखिले के लिए प्रमाण पत्र बनाने या फिर स्कूलों के नियमों पर संशोधन किया जाएगा, ताकि बच्चों को आसानी से दाखिला मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News