अफसर बदलते ही PGI न्यू OPD में बदला वक्त
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. न्यू ओ.पी.डी. में मैडीकल बिल लेने के वक्त की वजह से मरीज इन दिनों काफी परेशान है। 2 वर्ष पहले न्यू ओ.पी.डी. के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज डा. मैधी थे जिनके कार्यकाल में मैडीकल बिल्स लेने का वक्त 2.30 से 3 बजे तक था। इन दिनों डा. मैधी की जिम्मेदारी डा. देवनानी संभाल रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो डा. देवनानी ने कार्य संभालते ही स्टाफ को आदेश दिया है कि 1 बजे के बाद किसी भी मरीज को मैडीकल बिल्स नहीं मिलेंगे। जबकि प्रशासन द्वारा बिलों की टाइमिंग्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुबह 9.30 से सुबह 11.30 बजे तक न्यू ओ.पी.डी. ग्राऊंड फ्लोर पर काऊंटर नंबर 10 पर मैडीकल बिल्स लिए जाते हैं जबकि बिल्स वापस लेने का वक्त 12 से दोपहर 1 बजे तक का है।
सूत्रों की मानें तो पूर्व इंचार्ज ने स्टाफ को आदेश दिए हुए थे कि यदि कोई मरीज वक्त के बाद थोड़ी देरी से भी आए तो उसे बिल दे दिए जाए। इसके पीछे उनकी दलील थी कि कई मरीज दूरदराज से आते हैं ऐसे में एक बिल के लिए उन्हें वापस आना पड़ता है। वहीं अब नए इंचार्ज के आने के साथ ही वक्त में यह बोलकर बदलाव किया गया है कि प्रशासनिक तौर पर वक्त में तबदीली की गई है।
ग्रीवैंस कमेटी में खुलासा, नहीं बदला वक्त :
वहीं वक्त को लेकर पी.एम.ओ. की भी इसकी शिकायत की गई थी जिसके जवाब में पी.जी.आई. की ग्रीवैंस कमेटी ने जवाब दिया है कि न्यू ओ.पी.डी. में मिलने वाले मैडीकल बिलों के वक्त में प्रशासन ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
आर.टी.आई. से मिली जानकारी के अनुसार मैडीकल बिल्स के बांटने का वक्त न हो घटाया गया है और न ही बढ़ाया गया है। सूत्रों की मानें तो मरीजों की संख्या कई बार इतनी ज्यादा होती है कि नंबर आते आते 1 बज जाता है ऐसे में स्टाफ चाहकर भी मरीज को बिल नहीं देते। इस पर स्टाफ का कहना होता है कि उन्हें आदेश दिए गए हैं कि 1 बजे के बाद कोई बिल नहीं देना है।