CU ने विदेशों की उच्च यूनिवर्सिटियों से किया समझौता

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 12:25 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूंआं की ओर से छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा, खोज तथा प्लेसमैंट के लुभावने मौके उपलब्ध करवाने के मनोरथ के साथ आस्ट्रेलिया, कनाडा, अमरीका, न्यूजीलैंड एवं ताइवान की उच्च दर्जा प्राप्त यूनिवर्सिटियों के साथ इकरार किए गए हैं। 

इस संबंधित जानकारी देते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूंआं के अधिकारी ने बताया कि ’वर्सिटी की तरफ से 4 आस्ट्रेलियाई, 1 कनेडियन, 1 अमरीकन, 1 न्यूजीलैंड तथा 3 ताइवान की यूनिवर्सिटियों के साथ समझौता किया गया है। 

यह सभी ही यूनिवर्सिटियां अच्छे शैक्षिक प्रबंधन, शानदार बुनियादी ढांचे, विशेष खोज कार्यों के बलबूते अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर क्यू.एस. विश्व रैंकिंग, ई.आर.ए. रैंकिंग आदि में उच्च दर्जा हासिल हैं, जिस कारण इनके साथ अकादमिक समझौता होना चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।

इन अहम इकरारनामों पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूंआं के उप कुलपति डा. आर.एस. बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से पेश किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक माडल में विश्व की यूनिवर्सिटियां बेहद रूचि ले रही हैं, यही कारण है कि अब तक सी.यू. 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों के साथ अकादमिक समझौते दर्ज कर चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News