औद्योगिक क्षेत्र में नहीं लगेगा जाम, इंडस्ट्रियल एसो. एवं ट्रैफिक पुलिस ने मिलाया हाथ

Wednesday, Oct 13, 2021 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): नवरात्रों से त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सड़कों एवं बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है जिससे सभी को दो-चार होना पड़ता है। इस संदर्भ में अवि भसीन के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 में अहम बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों एवं ट्रैफिक पुलिस ने औद्योगिक फेस-2 में व्यवस्थाओं को लेकर हाथ मिलाया।

 


एरिया ट्रैफिक एस.एच.ओ. रणजीत कुमार ने दुकानदारों को सलाह देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 की अंदरुनी सड़क पर आने-जाने का एक मार्ग रखा जाएगा ताकि लोग आसानी से एक तरफ से प्रवेश कर दूसरी तरफ से निकल सकें। इस पर दुकानदारों और व्यापारियों ने अपना पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने सभी को रूट मैप भी वितरित किए। 

 


भसीन ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए पुलिस को पूर्ण समर्थन देंगे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में शॉपिंग के लिए आने वाले ग्राहकों से अपील की कि पुलिस को अपना सहयोग दें ताकि सभी लोग सुरक्षित एवं खुशियों का त्योहार बिना किसी किसी झंझट से मना सकें।

Ajesh K Dharwal

Advertising