चंडीगढ़ छेडछाड केस: बचाव पक्ष ने मांगी पीड़िता और पिता के बीच की कॉल डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:19 AM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास के मामले में जिला अदालत ने बचाव पक्ष की याचिका आंशिक तौर पर मंजूर कर ली है। अदालत ने पीड़िता और उसके पिता की 4 और 5 अगस्त के बीच की कॉल डिटेल मुहैया करवाने को मंजूरी दे दी है।

जबकी बचाव पक्ष ने दोनों के बीच 1 से लेकर 5 अगस्त तक की कॉल डिटेल मुहैया करवाने की अपील की थी। बचाव पक्ष के वकील ने दलील देते हुए कहा कि उन्हें कॉल डिटेल यह कन्फर्म करने के लिए चाहिए कि वह उस दिन उस समय घटनास्थल पर मौजूद भी थी या नहीं।

एफ.आई.आर. के मुताबिक वह मौके पर थी और बाद में पुलिस थाने भी आई थी। उन्हें यह कन्फर्म करना है कि पीड़िता सच में वहां थी या नहीं और उसकी इस दौरान किस-किस से बात हुई थी। बुधवार को पीड़िता का शेष क्रॉस एग्जामिनेशन होना था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से कोर्ट नहीं आ सकी, जिसके चलते पीड़िता का शेष क्रॉस एग्जामिनेशन 19 दिसंबर को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News