तस्वीरों में देखिये, समर फैशन शो में मॉडल्स का जलवा
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2016 - 10:00 AM (IST)
.jpg)
चंडीगढ़, (एकता श्रेष्ठ): एंलाते मॉल में चल रहे बैसाखी उत्सव के तहत बुधवार को मॉल की तीसरी वर्षगांठ अलग अंदाज में मनाई गई। इसमें विशाल केक भी काटा गया। बैसाखी उत्सव में एक ग्लैमरस समर फैशन शो भी हुआ इसमें लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स की समर कलैक्शंस पेश की गईं। मॉल की ओर से 5 दिवसीय बैसाखी उत्सव में कई रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें गतका, भंगड़ा और गिद्दे की शानदार प्रस्तुतियां शामिल रहीं।
वहीं दिल्ली के एक जाने-माने सूफी रॉक बैंड गुरुज द्वारा संगीतमय प्रस्तुति भी दी गई और सभी के लिए शिक्षा, बाल श्रम और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए फ्लैश मॉब का भी आयोजन किया गया। उत्सव के दौरान 20 वर्गों में रिटेलर एक्सीलैंस अवार्ड्स भी आयोजित किए गए जिनमें सबसे सफल रिटेलर्स एवं ब्रांड्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मॉल के हैड मनोज अग्रवाल ने कहा कि हम आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाते रहेंगे।