अगले सप्ताह से शुरू होगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की घोषणा के 10 साल बाद इसका काम अलॉट होना शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक फैसिलिटी मैनेजमैंट के तहत वर्तमान प्लेटफार्म्स पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर टैंडर अलॉट हो चुका है। जिस कंपनी को यह टैंडर अलॉट हुआ है वह अगले हफ्ते से काम शुरू करेगी। 

 

इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमैंट अथॉरिटी की ओर से स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम कर रहा है। इसके तहत फैसिलिटी मैनेजमैंट कंपनी रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई के अलावा रेलवे स्टेशन पर शॉप और कियोस्क आदि बनाएगी। इसके बाद रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को नए सिरे बनाने के लिए 135 करोड़ रुपए का टैंडर अगले महीने दिया जाएगा।

 

पंचकूला साइड भी बनेगी 4 मंजिला बिल्डिंग
चंडीगढ़ की तरह पंचकूला साइड प्लेटफार्म पर 4 मंजिला इमारत बनेगी। यह काम 2021 तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा कमर्शियल प्रोजैक्ट पर काम शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। एक अधिकारी के मुताबिक इसे पूरा होने में 8 से 10 साल लगेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News