‘रेलवे स्टेशन की 3 पार्किंग्स पड़ी हैं खाली, कोई नहीं दिखा रहा दिलचस्पी
punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2015 - 03:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): कमाई का जरिया मानकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बनाई गई पार्किंग्स से रेलवे विभाग को न के बराबर कमाई हो रही है। 5 में से 3 पार्किंग्स लंबे समय से खाली पड़ी हैं। पार्किंग्स के खाली रहने के पीछे एक कारण रेलवे विभाग द्वारा पार्किंग्स का रिजर्व प्राइज बढ़ा देना है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने खाली पार्किंग्स का रिजर्व प्राइज पिछले 3 सालों में तिगुना कर दिया है। जिसके कारण ठेकेदार भी पार्किंग्स चलाने से कतरा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर 2 पार्किंग्स चल रही हैं उनका ठेका पुराने रिजर्व प्राइज के आसपास के रेट पर ही चल रहा है। वहीं खाली पार्किंग्स में लोगों की खड़ी गाडिय़ों की सुरक्षा भी रामभरोसे है। रेलवे स्टेशन की पार्किंग में रोजाना क रीब अढ़ाई हजार गाडिय़ां खड़ी होती हैं। खली पड़ी पार्किंग में गाडिय़ों के टायर चोरी हो रहे हैं।