चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर 1 फरवरी 2020 से करेगी नई शुरूआत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 10:43 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर शहर में 1 फरवरी 2020 से नई शुरूआत करने जा रहा है। आम जनता को सूचित किया गया है कि ट्रैफिक के स्मूथ फ्लो और रोड सेफ्टी को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक इन्फोर्समैंट शुरू करने जा रहा है। जिसमें तीन प्रकार के ट्रैफिक वायलेशन शामिल है। 

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मध्य मार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर सड़क किनारे शॉपिंग के लिए या अन्य कारण से गाड़ी पार्क करने पर कार्रवाई होगी। वहीं, शहर में एक लेन के अंदर ही ड्राइविंग करनी होगी। अगर कोई गलत तरीके से लेन बदलता है। तो उसे उल्लंघना माना जाएगा। वहीं बाईं ओर की लेन को ब्लॉक करना भी उल्लंघन माना जाएगा। 

इस नई शुरूआत को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस व्यापक स्तर पर जागरूकता भी फैलाएगी। इसके तहत वाहन चालकों को इन तीनों नए उल्लंघनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों की पालना में पुलिस का सहयोग दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News