फेस्ट के नाम पर पैसा वसूलने वाले स्कूलों पर प्रशासन सख्त

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 02:08 PM (IST)

चंडीगढ़। प्राइवेट स्कूल सालाना कार्यक्रम, फेस्ट और पिकनिक के नाम पर मोटी वसूली कर लेते हैं, इसे लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। मामले को लेकर चंडीगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन (सीपीए) ने यूटी प्रशासन को लिखित शिकायत दी है। पेरेंट्स का आरोप है कि इन कार्यक्रमों के लिए स्कूल भारी भरकम पैसे वसूल रहे हैं और उसकी रसीद भी नहीं दे रहे। मामले में प्रशासन ने संबंधित स्कूलों को जल्द नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है।

शुक्रवार को सीपीए प्रेसिडेंट नितिन गोयल की अगुवाई में अभिभावकों का एक दल डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन रूबिंदरजीत सिंह बराड़ से मिला। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्राइवेट स्कूल सालाना कार्यक्रम, फेस्ट, पिकनिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए 500 से 2 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं, लेकिन संबंधित स्कूल पैसे लेने का कोई सुबूत भी नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा पैसे की कोई रसीद भी नहीं दी जाती। कई स्कूलों द्वारा कल्चरल इवेंट की तैयारी के लिए महंगे कोरियोग्राफ की सेवाएं ली जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News