चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट को मिला सर्विस क्वालिटी अवॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट को बेहतर सेवाएं देने के लिए एयरपोर्ट काऊंसिल इंटरनैशनल (ए.सी.आई.) की तरफ से 2-5 मिलियन पैसेंजर कैटेगरी में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी का अवार्ड मिला है। यह अवॉर्ड एशिया पैसिफिक में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिला है। यह अवार्ड एयरपोर्ट को एरिया, हरियाली, यात्री सेवाओं और एयरपोर्ट की सुगमता के लिए दिया गया है। 

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनैशनल ने दुनिया के 176 देशों में 64 हजार यात्रियों से 46 से ज्यादा भाषाओं में सर्वे किया था। चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. अजय कुमार ने बताया कि यहां यात्रियों को बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं। इनके माध्यम से संतुष्ट यात्रियों ने एयरपोर्ट को यह अवार्ड दिलवाया है। उन्होंने अवार्ड के लिए एयरफोर्स, एयरलाइंस, सी.आई.एस.एफ. के योगदान को भी अहम बताया।

2018 में दो अवॉर्ड :
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को यह अवार्ड पहले भी मिल चुका है। ए.सी.आई. ने 2018 में सर्वे करवाया था। इसमें चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट साइज एंड रीजन का अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण और परिवेश का अवॉर्ड दिया गया था। 

ये सुविधाएं मिल रही :

  • डॉमैस्टिक एंड इंटरनैशनल दोनों तरह के सुरक्षा क्षेत्रों में क्रेम्बर नाम के बिजनैस लाऊंज की स्थापना।
  • आगमन क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की समुचित व्यवस्था।
  • इंटरनैशनल व डॉमैस्टिक प्रवेश द्वारों पर ट्रॉलियों की संख्या बढ़ाई। 
  • फ्लाइट डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था 
  • महिलाओं के लिए वॉशरूम और सैनिट्री पैड वैंडिग मशीन की व्यवस्था 
  • दिव्यांग पैसेंजर के लिए बेहतरीन सुविधाएं।
  • बच्चों के लिए चाइल्ड केयर रूम।
  • शिकायतों के समाधान के लिए हैल्प डेस्क की सुविधा 
  • एयरपोर्ट पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित हाऊसकिपिंग स्टाफ।  
  • ग्रीन एरिया के लिए लिए कम्पोस्ट मशीन स्थापित करके रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देना। 

40 डोमैस्टिक, 2 इंटरनैशनल फ्लाइट्स होती हैं ऑपरेट :
इन दिनों चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 40 डोमैस्टिक और दो इंटरनैशनल फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी किए जाने वाले समर शैड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या में और भी इजाफा होगा। डॉमैस्टिक फ्लाइट्स की संख्या 80 से अधिक हो जाएगी। हालांकि इंटरनैशनल फ्लाइट्स के लिए पैसेंजर को अभी इंतजार करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News