चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट को दो अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (चिआल) को एयरपोर्ट काऊंसिल इंटरनैशनल वर्ल्ड ने दो पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एयरपोर्ट काऊंसिल इंटरनैशनल अवॉर्ड ने उन विजेताओं का खुलासा किया है, जो दुनिया में यात्रियों को सबसे अच्छे ग्राहक अनुभव प्रदान करते हैं। चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट को एशिया का 2-5 मिलियन यात्री श्रेणी के तहत आकार और क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में सम्मानित किया गया है।
हालांकि इस श्रेणी में इंडिया के भुवनेश्वर, इंदौर तथा चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम शामिल है। इसके अलावा इसे 2-5 मिलियन यात्री श्रेणी में साइज के आधार पर पर्यावरण और परिवेश (इन्वायरमैंट तथा एम्बीयंस)श्रेणी में बेस्ट एयरपोर्ट के रूप में सम्मानित किया गया है। चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट बिल्डिंग अपने आप में एक मास्टर पीस है।
चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शानदार परिदृश्य और अंदरूनी भाग बेस्ट एन्वायर्नमैंट एंड एंबियंस बाय साइज (2-5 मिलियन यात्री श्रेणी) के तहत प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए एक प्रमुख कारक रहा है। चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की बिल्डिंग एक विश्व स्तरीय ईमारत है, जिसका उद्घाटन सितंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस हवाई अड्डे का निर्माण अपने आप में एक विश्वस्तरीय संरचना है। यह आरामदायक और विस्तृत है।
यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी :
इस संबंध में चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ.से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इंस्ट्रूमैंट लैंडिंग सिस्टम आई.एल.एस. कैंट-3 इंस्टॉल होने के बाद एयरपोर्ट 24 घंटे ऑपरेट होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों की संख्या में और बढ़ौत्तरी होगी। आने वाले समय में इंटरनैशनल एयरपोर्ट से यूरोप, यू.एस.ए. तथा अन्य देशों की फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। हमारी तरफ से यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
यात्रियों को मिल रही ये सुविधाएं :
चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं। इसी कारण यात्रियों की संख्या में प्रति वर्ष बढ़ौत्तरी हो रही है। यहां यात्रियों को यह सुविधाएं मिल रही हैं।
-वाई.फाई.की सुविधा
-मनी एक्सचैज कांऊटर
-इंटरनैशनल सिम कार्ड काऊंटर
-ड्यूटी फ्री शॉप
-फ्लाइट्स के इंतजार के समय यात्रियों के लिए रेडियो सांग
-बेहतरीन पार्किंग एरिया
अप्रेन एरिया को किया जा रहा और बड़ा :
रन-वे की लंबाई व चौड़ाई अधिक होने के बाद एयरफोर्स तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बड़े जहाज को भी रन-वे पर उतरने की परमिशन मिल जाएगी। ऐसे में चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जहाज के पार्क के लिए अप्रेन एरिया को बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इंटरनैशनल एयरपोर्ट के अप्रेन में पहले एक साथ 8 फ्लाइट्स का पार्क किया जा सकता है, लेकिन अब इस एरिया को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। अब 5 और जहाज पार्क करने के लिए अप्रेन को बढ़ाया जा रहा है। ताकि एक साथ 13 फ्लाइट्स को पार्क किया जा सके।