चंडीगढ़-हैदराबाद की फ्लाइट 14 अगस्त से

Friday, Jul 19, 2019 - 11:00 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भले ही चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ 4 साल पहले कर दिया हो लेकिन अभी एयरलाइन कंपनियां इंटरनैशनल की बजाय डॉमैस्टिक फ्लाइट्स शुरू करने पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। 4 साल में सिर्फ दो ही इंटरनैशनल फ्लाइट्स ही शुरू हुई हैं। गो एयर की तरफ से चंडीगढ़-हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट 14 अगस्त से शुरू की जाएगी। कंपनी ने इस फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। चंडीगढ़-हैदराबाद फ्लाइट में 320 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। 

2 घंटे 25 मिनट का सफर
चंडीगढ़-हैदराबाद फ्लाइट से यात्री 2 घंटे 25 मिनट में सफर तय कर लेंगे। यह फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए सुबह 9.05 बजे उड़ान भरेगी और दिन में 11.30 बजे चंडीगढ़ में लैंड करेगी। चंडीगढ़ से हैदराबाद के लिए दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2.30 बजे हैदराबाद पहुंच जाएगी। 

इंटरनैशनल के लिए करना होगा इंतजार
इस समय चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 32 से अधिक डॉमैस्टिक फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। इंटरनैशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. सुनील दत्त का कहना है कि हम एयरलाइंस कंपनियों को इंटरनैशनल फ्लाइट्स चलाने का निमंत्रण दे रहे हैं। एयरपोर्ट पर पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध है। अनुमान है कि एक-दो फ्लाइट्स इस साल के अंत तक शुरू हो सकती हैं। 

bhavita joshi

Advertising