CHB ने टोटल डिफाल्टरों की दोबारा की जारी लिस्ट

Monday, Apr 15, 2019 - 11:29 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड द्वारा स्मॉल फ्लैट्स स्कीम के अंडर रेंट जमा न करवाने वाले अलॉटियों की अब दोबारा फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। बोर्ड ने 408 डिफाल्टरों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें जल्द अपना बकाया रेंट जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि अब इन डिफाल्टरों को फाइनल नोटिस जारी किया जाएगा। अगर बावजूद इसके ये रेंट जमा नहीं करवाते हैं तो बोर्ड द्वारा इनकी अलॉटमैंट कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

इस संबंध में बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने टोटल डिफाल्टरों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सैक्टरों और कॉलोनियों से डिफाल्टरों की संख्या अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि स्कीम के अंदर फ्लैट्स का रेंट काफी कम है लेकिन बावजूद इसके अधिकतम अलॉटी अपना रेंट जमा नहीं करवाते हैं। 

यही कारण है कि अब अलॉटियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी, ताकि ये अपना रेंट जमा करवा सकें। अगर इसके बाद भी ये रेंट जमा नहीं करवाते हैं तो बोर्ड इनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर देगा। फाइनल नोटिस के बाद अलॉटियों की अलॉटमैंट कैंसल की जा सकती है। 

लिस्ट में इतने डिफाल्टर शामिल हैं :  
बोर्ड ने 408 डिफाल्टरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में धनास में 70, राम दरबार में 62, सैक्टर-49 में 57, सैक्टर-38 वैस्ट में 57, मौलीजागरां में 69, सैक्टर-56 पलसौरा में 59 और इंडस्ट्रीयल एरिया में 34 के करीब डिफाल्टर सामने आए थे। इनमें से सभी अलग-अलग वर्षों के दौरान बोर्ड की ओर से अलॉटमैंट की गई है। बोर्ड ने स्कीम के तहत कई सैक्टरों में इन फ्लैट्स का निर्माण करवाया है। 

Priyanka rana

Advertising