263 फ्लैट्स और सिर्फ 234 लोगों ने किया अप्लाई, फिर बढ़ाई तारीख

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 07:01 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय गौड़) : चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड (सी.एच.बी.) ने इस साल जनवरी में आऊस्टीज के लिए एक स्कीम लांच की थी, जिसके तहत विभिन्न कैटेगरी के 263 फ्लैट्स रखे गए थे। बोर्ड इस स्कीम में हिस्सा लेने के लिए दो बार तारीख आगे कर चुका है। इससे पहले 28 फरवरी तक बोर्ड ने एप्लिकेशन मांगी थी, जिसे आगे बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया गया। लेकिन जब 15 मार्च आई तो बोर्ड ने अब फिर तारीख बढ़ाकर 28 मार्च कर दी। दरअसल बुधवार तक बोर्ड के पास महज 234 एप्लिकेशन ही पहुंच पाई थी। बोर्ड ने 31 अक्तूबर 2007 से पहले एक्वायर हुई जमीन के मालिकों को फ्लैट्स देने के लिए इस स्कीम की घोषणा की है। इसे 31 जनवरी से लांच किया गया था। चंडीगढ़ अलॉटमैंट ऑफ ड्वेलिंग यूनिट्स टू द आऊस्टी ऑफ चंडीगढ़ स्कीम 1996 के तहत फ्री होल्ड या लीज होल्ड बेस पर अलॉटमैंट की गई है। जिन लोगों की जमीन या हाऊस लैंड एक्विजेशन एक्ट-1894 के तहत 31 अक्टूबर 2007 को या इससे पहले एक्वयार किए गए थे वे इस स्कीम में फ्लैट लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। chbonline.in पर अप्लाई करने के लिए सारी इंफॉरमेशन प्रोवाइड करवाई जा रही है।

 

ये फ्लैट्स रखे गए हैं :
इस स्कीम के तहत एच.आई.जी. में 3 बैडरूम में 27 फ्लैट्स रखे हैं। एम.आई.जी. में 2 बैडरूम कैटेगरी में 102 फ्लैट्स, एल.आई.जी. में 1 बैडरूम के 60 फ्लैट्स, ई.डब्ल्यू.एस. के वन रूम के 74 फ्लैट्स आउस्टी के लिए रखे गए हैं। एच.डी.एफ.सी. बैंक की सैक्टर-9 डी., स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सी.एच.बी. ऑफिस स्थित ब्रांच, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला सैक्टर-8 सी. और पंजाब नेशनल बैंक सैक्टर-16 से एप्लीकेशन फॉर्म/ब्रॉशर मिलेंगे।

 

बुधवार तक बिके 577 फॉर्म :
बोर्ड के मुताबिक बुधवार तक इन फ्लैट्स के लिए 577 फॉर्म बिक चुके थे। बोर्ड के पास कुछ आऊस्टीज ने शिकायत दी थी कि अर्नेस्ट मनी डिपोजिट की बैंक फंडिंग नहीं कर रहे हैं। इस कारण अधिक आवेदन नहीं आ पा रहे हैं। इसके लिए बोर्ड ने अपने स्तर पर बैंकों के साथ मीटिंग भी की है साथ ही जल्द ही इस समस्या को खत्म करने के बारे में कहा गया है। अभी तक 175 बैंक अर्नेस्ट मनी के लिए एप्लिकेंट्स को फाइनैंस कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News