होली मिलन समारोहः खूब उड़ा गुलाल, लगे रंग, देखिये तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2016 - 10:48 AM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष) : चंडीगढ़ में रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किए गए। इसमें महिलाओं ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। शहर की विभिन्न सुमदाय की ओर विभिन्न जगहों पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजनीतिकों के साथ-साथ प्रशासिनक अधिकारी ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर होली की शुभकामनाएं दीं। शहर में रहने वाले सुमदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की मुबारकबाद दी। 

बिहार परिषद : बिहार परिषद की ओर से सेक्टर-10 के डीएवी कॉलेज में होली मिलन समारोह हुआ। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष उमाशंकर पांडे ने की। बिहार परिषद के महासचिव अमिताभ द्विवेदी और कोषाध्यक्ष डॉ. लाल बहादुर दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में बीएन गिरि ने भोजपुरी के एक से बढ़कर एक गीत पेश किए।

राजस्थान बैरवा महासभा : रामदरबार में राजस्थान बैरवा महासभा की ओर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन मन्दिर सिंह, विशेषातिथि चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा और भाजपा के महासचिव प्रेम कौशिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद और महासभा के अध्यक्ष रामलाल ने की। कार्यक्रम में भजन भी पेश किए गए। इस अवसर पर चडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की चेयरमैन को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें रामदरबार कालोनी की समस्याओं के समाधान के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में झांकियों के माध्यम से कृष्णा लीला को भी पेश किया गया। 

पूर्वांचल वैल्फेयर एसोसिएशन : सैक्टर-46 के पी.जी.जी.सी. में पूर्वांचल वैल्फेयर एसोसिएशन की ओर से 19वां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भाईचारा का इजहार किया।  संस्था की ओर से स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के अलावा कई आई.ए.एस. अधिकारियों ने भी शिरकत की। 

यादव महासंघ : मलोया के कम्युनिटी सैंटर में यादव महासंघ की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। 

गढ़वाल भवन : सैक्टर-29 के गढ़वाल भवन में गढ़वाल सभा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पार्षद गुरबख्श रावत मुख्यातिथि के रूप उपस्थित हुए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।    

मिथिलांचल विकास सभा : हल्लोमाजरा में मिथिलांचल विकास सभा की ओर से होली मिलन समारोह शशिशंकर तिवारी के अध्यक्षता में हुआ, जिसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News