दादर नागर हवेली होगा चंडीगढ़ का पार्टनर स्टेट, वार्षिक कार्यक्रम में दिखेगी इसकी झलक
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 12:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (नेहा): 2017 यूं तो सिटी ब्यूटीफुल के लिए कई तरह से खास रहने वाला है लेकिन इन सभी बातों में सबसे ज्यादा खास होगा नए दोस्त या कहें कि पार्टनर का साथ। अब दादर नगर हवेली होगा चंडीगढ़ का पार्टनर स्टेट। यह फैसला प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की स्कीम के तहत मंगलवार को हुआ कैडर नगर हवेली के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफ्फुल पटेल और चंडीगढ़ प्रशासन की मीटिंग के बाद हुआ। यूं तो इस साथ की शुरूआत इससे पहले हाल ही में हुए रोज फैस्टीवल में हो चुकी है। जिसमें दादर नगर हवेली से 25 आर्टिस्टों को रोज फैस्टीवल के दौरान अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए बुलाया गया था।
क्या है पार्टनर स्टेट
इस स्कीम का मकसद दो राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों का एक-दूसरे को सही मायने में जानने और समझना है। दादर नगर हवेली के पार्टनर स्टेट बनने के बाद अब ये साथ सांस्कृतिक रूप में तो होगा ही लेकिन इसके अलावा एजुकेशन और स्पोर्ट्स को खास तौर पर तवज्जो दिया जाएगा। अब शहर में होने वाले कार्यक्रमों में दादर नगर हवेली की झलक नजर आएगी ही, साथ ही दादर नगर हवेली में भी चंडीगढ़ के सांस्कृतिक हिस्सों और स्वरूपों को पेश किया जाएगा। हर वर्ष होने वाले चंडीगढ़ कॉर्निवाल में भी इस बार खासतौर पर दादर के चुनिंदा छात्रों को शामिल किया जाएगा। नार्थ जोन कल्चरल सैंटर में नवम्बर में करवाए जाते वार्षिक कार्यक्रम में जहां 2016 में राजस्थान की झलक पेश की गई थी, अब इस बार दादर नगर हवेली की झलक देखने को मिलेगी।
खास होगा समर कैंप
जून-जुलाई के महीनों में जब स्कूल बंद कर दिए जाते हैं इस दौरान दोनों ही पार्टनर स्टेट में खास समर कैंप लगाए जाएंगे जिसमें एक-दूसरे के स्टेट के बच्चों को बुलाया जाएगा और उन्हें तरह-तरह के कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
स्पोर्ट्स इवैंट्स में होगा आमना-सामना
सिर्फ कल्चरल और एजुकेशन ही नहीं बल्कि इन पार्टनर स्टेज में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की तैयारी भी कर ली है जिसके मद्देनजर चंडीगढ़ और दादर नगर हवेली दोनों ही जगह के छात्रों के बीच स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन करवाया जाएगा।