साहनी और एडवोकेट सिन्हा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग

Saturday, Feb 27, 2016 - 10:00 AM (IST)

चंडीगढ़। जिला अदालत में एक सिविल सूट दायर करते हुए चंडीगढ़ क्लब के पूर्व प्रेजिडेंट संदीप साहनी एवं वकील अखिलेश कुमार सिन्हा को क्लब के प्रेजिडेंट पद पर चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की गई है। सेक्टर-16 के पंकज छाबड़ा ने यह केस अपनी वकील एसके सूद और राजेश सूद के जरिए दायर किया है।
 
इसमें कोर्ट से मांग की गई है कि क्लब के चुनाव को लेकर गठित रिटर्निंग ऑॅफिसर नीरज चौधरी को आदेश दिए जाएं कि दोनों का नॉमिनेशन पेपर रद्द किया जाएं।
 
याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक कोर्ट ने मामले में 29 फरवरी के लिए नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। क्लब के एक क्लॉज के बारे में याचिका में कहा कि यदि कोई मेंबर क्लब मैनेजमेंट में दो टर्म या 3 सालों तक आॅफिस में रहे तो वह उस आॅफिस के लिए अगले 2 सालों तक दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकता। 
 
वहीं शुक्रवार को क्लब में प्रेसिडेंट और एग्जीक्यूटिव का चुनाव लड़ रहे कैंडीडेट्स की चुनाव अधिकारी ने मीटिंग बुलाई। बैठक में कैंडीडेट्स ने फेयर इलेक्शन के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
Advertising