यूटी के एडवाइजर ने GMCH 32 के अस्पताल में MBBS की सीटें बढ़ाने की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 02:29 PM (IST)

चंडीगढ़। नए केंद्र शासित प्रदेश ने सलाहकार परिमल राय ने  मीटिंग दौरान सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि करने की मांग की है। अस्पताल में लंबे  समय से सीट बढ़ाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा है कि इस चीज़ का समाधान जल्दी से समाधान निकाले ता कि जो स्टूडेंट्स इस फील्ड में दिलचस्पी रखते है वह प्रभावित न हो।

 

इस विकास के काम के लिए शहर की एमपी किरण खेर ने भी यह मुद्दा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास भी लेकर गई है। लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। पेरेंट्स मांग कर रहे है कि जीएमसीएच 32 में 100 सीटों की बढ़ोतरी की जाए। बीजेपी की एमपी खेर ने कहा है कि जल्दी ही इस बात पर अमल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News