6 IAS ऑफिसर्स के सहारे चंडीगढ़ प्रशासन

Tuesday, Jun 13, 2017 - 08:56 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : जून में यू.टी. सचिवालय में भी समर वैकेशन का माहौल रहेगा। कारण हे कि आने वाले कुछ दिनों में चंडीगढ़ प्रशासन केवल 6 आई.ए.एस. ऑफिसर्स के सहारे काम करेगा। पहले से ही प्रशासन में गिनती के आई.ए.एस. ऑफिसर्स बचे हैं ऐसे में अब सैक्रेटरी पर्सोनल के.के. जिंदल भी 18 जून तक छुट्टी पर चले गए हैं। इससे पहले 9 जून को प्रशासन ने एस.बी. दीपक कुमार को भी रिलीव कर दिया था। जबकि निगम कमिश्नर बलदेव पुरुषार्थ पहले से ही ट्रेनिंग पर गए हैं। इसका नतीजा अब यह हुआ कि एक आई.ए.एस. ऑफिसर के पास कई विभागों के चार्ज आ गए हैं। सबसे अधिक विभाग इस समय गृह सचिव अनुराग अग्रवाल के पास हैं। लगभग 27 विभागों के साथ गृह सचिव सबसे व्यस्त आई.ए.एस. ऑफिसर हैं। गृह सचिव के पास पहले से ही 16 विभाग थे। अब उनके पास के.के. जिंदल के सैक्रेटरी पर्सोनल, विजिलैंस, ट्रांसपोर्ट, हॉस्पिटैलिटी, एग्रिकल्चर, अर्बनप्लानिंग/मेट्रोल, हाऊसिंग, एजुकेशन ओर चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के भी अतिरिक्त चार्ज आ गए हैं। 


दो पी.सी.एस. भी छुट्टी पर
केवल आई.ए.एस. ऑफिसर्स ही नहीं बल्कि दो पी.सी.एस. ऑफिसर्स भी इस माह कुछ दिन छुट्टी पर जाएंगे। इनमें एडीशनल डिप्टी कमिश्नर राजीव कुमार गुप्ता 24 से 30 जून तक एक्स-इंडिया लीव जा रहे हैं। इस कारण डायरैक्टर स्पोट्र्स करनैल सिंह के पास उनके सभी चार्ज आ गए हैं। इन दिनों करनैल सिंह को एडीशनल सैक्रेटरी इंप्लायमेंट, लेबर, प्रिटिंग एंड स्टेशनरी, हाऊसिंग, एडीशनल रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर, सैक्रेटरी रैडक्रॉस सोसाइटी और एडीशनल सैक्रेटरी एग्रिकल्चर का भी चार्ज रहेगा। वहीं, डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन रुबिंदरजीत सिंह बराड़ भी 17 से 26 जून तक छुट्टी पर रहेंगे। प्रशासन ने इन दिनों उनके चार्ज एडीशनल सैक्रेटरी होम कुलजीत पॉल सिंह माही को दिए हैं। 


 

Advertising