GST माइग्रेशन : पूरे देश में 9 वें नंबर पर चंडीगढ़

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में इनरोलमेंट को लेकर प्रशासन चाहे बड़े बड़े दावे कर रहा हो लेकिन हकीकत ये कि हम अभी भी काफी पीछे हैं। अभी तक चंडीगढ़ में जीएसटी पर 71.51 परसेंट ही माइग्रेशन हुई है। पूरे देश में हम 9वें नंबर पर हैं।

 

पहले नंबर पर कर्नाटक है जहां पर 92.66 परसेंट माइग्रेशन जीएसटी पर हो चुकी है।दूसरे नंबर पर आंध्रा प्रदेश है और यहां पर 91.92 परसेंट बिजनेसमैन की माइग्रेशन जीएसटी पर हुई है। प्रशासन अब ट्रेडर्स को इस बारे में अवेयर करने के लिए कैंपेन शुरु करने जा रहा है ताकि चंडीगढ़ सबसे आगे हो सके और जो भी ट्रेडर्स या बिजनेसमैन अभी तक जीएसटी में इनरोल नहीं हुए हैं उनकी माइग्रेशन जल्द से जल्द करवाई जा सके। इसके लिए बिजनेसमैन को ईमेल कर भी जानकारी भेजी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News