फुटपाथ पर खड़ी 257 गाडिय़ों के चालान कई जगह ट्रैफिक पुलिस की मेहरबानी

Thursday, Mar 14, 2019 - 03:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर में फुटपाथ पर खड़े वाहनों के चालान कर उन्हें जब्त करने का अभियान चलाया। चालान करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के चारों जोन में स्पैशल पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। 

 

जिनकी जिम्मेवारी सिर्फ फुटपाथ पर खड़ी गाडिय़ों के चालान करने की थी। वहीं टो वैन और क्रेन को गाडिय़ां जब्त करने के लिए लगाया हुआ था। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने 257 चालान किए। 

 

सैक्टर 17 में टै्रैफिक पुलिस ने फुटपाथ पर खड़ी गाडिय़ों के टायरों पर व्हील क्लैंप लगाकर उन पर चालान के स्टीकर चिपकाए। ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी व्हील क्लैंप लेकर सैक्टर-17 में पूरा दिन घूमती रही। 

 

कई जगह चालान करने को लेकर लोगों की ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस तक हुई। लोगों ने कहा कि जगह नहीं है गाड़ी कहां पर खड़ी करें। पुलिस ने माउंट व्यू होटल के सामने फुटपाथ और नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के जमकर चालान किए। दुकानदारों ने चालान का विरोध किया। 

pooja verma

Advertising