रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने पर 18 दिन में 123 के चालान

Tuesday, Sep 24, 2019 - 12:50 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को सफाई व्यवस्था में नंबर-1 बनाने को लेकर रेलवे ने सख्त  रुख अख्तियार किया है। 18 दिन में 123 से भी अधिक कूड़ा फैंकने वालों के चालान किए जा चुके हैं। यही नहीं चालान के समय ही यात्रियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए यात्रियों का सहयोग बहुत जरूरी है। रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को विभाग समय-समय पर जागरूक कर रहा है, मगर इसके बावजूद यात्री रूकने का नाम नहीं ले रहे।


टी-स्टाल व कैंटीन के भरे जाएंगे सैंपल
रेलवे स्टेशन पर टी-स्टॉल व कैंटीन संचालकों को भी सख्त आदेश हैं कि यदि टी-स्टाल व कैंटीन में साफ-सफाई की व्यवस्था में कोई कमी दिखाई दी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विभाग ने कैंटीन के संचालन को किचन भी साफ सुथरा रखने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मैडीकल आफिसर को आदेश दिया है कि समय-समय पर कैंटीन व टी-स्टॉल के सैंपल भी भरें। यदि इनका सैंपल फेल हो तो उचित कार्रवाई की जाए। 

pooja verma

Advertising