सावधान : इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने 14 दिन में काटे 1074 चालान, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 11:11 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : दीपावली त्यौहार पर मार्कीट्स में जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग गाड़ी वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने मार्कीट के आसपास नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालोंं के 14 दिन में एक हजार 74 चालान किए हैं। 

 

ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के टायरों पर व्हील क्लैंप लगाकर कर उनके चालान काट रही है। इसके अलावा नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को क्रेन से उठाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन लेकर जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने 392 नो पार्किंग गाडिय़ों के व्हील क्लैंप और 175 चालान टोइंग से किए हैं। इसके अलावा चालान ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर नो पार्किंग के काटे हैं। एस.एस.पी. ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद ने लोगों ने अपील कि गाडिय़ों तय पार्किंग में खड़ी करें। 

 

68 शराबी चालकों के काटे चालान :
ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 68 वाहन चालकों के शुक्रवार रात चालान काटकर उनकी गाडिय़ां जब्त कर ली। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक पांच हजार शराबी चालकों की गाड़ी जब्त कर चालान काट चुकी है। ट्रैफिक पुलिस आने वाले दिनों में हर रोज डं्रकन एंड ड्राइव के नाके लगाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News