अवैध वैंडर्स के खिलाफ निगम का अभियान जारी, 10 चालान काटे

Monday, Sep 23, 2019 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : निगम के इंफोर्समैंट विंग की ओर से रविवार को भी अवैध रूप से बैठे वैंडर्स के खिलाफ अभियान चलाया गया। विंग के इंस्पैक्टर सुनील दत्त के मुताबिक कार्रवाई में 10 चालान किए गए। विंग पिछले एक सप्ताह से अभियान चलाकर धड़ाधड़ चालान कर रहा है। पिछले दिनों हाईकोर्ट के निर्देशों पर यह कार्रवाई जारी है। अब तो रैस्टोरैंट, होटल के आगे टेबल लाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। 

वहीं, सोमवार को सैक्टर-17 के पंजीकृत वैंडर्स को अस्थाई तौर पर कहां बिठाए जाए इस पर निर्णय हो सकता है। इस बाबत सर्वे किया गया था। तब सैक्टर-17 के पोस्ट ऑफिस के पास खाली जगह, मॉल की बैक साइड एरिया में इन्हें बिठाने पर विचार किया गया था। इस कवायद के पीछे प्लाजा को वैंडर्स मुक्त करना है। सर्वे टीम की रिपोर्ट निगम के उच्च अधिकारियों के समक्ष पहुंच चुकी है, जिस पर अंतिम निर्णय होना है। वहीं, सर्वे टीम सैक्टर-19 में इसी तरह की संभावना तलाश रही है।

Priyanka rana

Advertising