CH-01- BM सीरीज के फैंसी नंबरों की ऑक्शन होगी इस दिन, जल्दी कराएं रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 01:07 PM (IST)

चंडीगढ़: अगर आपने नई गाड़ी ली है और आप उसके लिए फैंसी नंबर भी लेना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए हैं। प्रशासन ने वाहनों के लिए नयी सीरीज सीएच 01बीएम के नंबरों की ई-आक्शन की रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया आरंभ कर दी है। ई-ऑक्शन में नंबर 0001 से लेकर 9999 तक की नीलामी हो सकेगी। ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी द्वारा 0001 नंबर सरेंडर करने के बाद आरएलए द्वारा नंबरों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ की गई फैंसी नंबरों के चाह रखने वाले 17 मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

 

ऑनलाइन ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : 
वेबसाइट https://parivahan.gov.in/fancy या फिर चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की साइट www.chdtransport.gov.in में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News