एयरफोर्स के ए.एन.-32 विमान से डिब्रूगढ़ पहुंचाया गया अमृतपाल
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 09:34 PM (IST)

चंडीगढ़,(ब्यूरो): पंजाब पुलिस की तरफ से भगौड़ा घोषित अमृतपाल सिंह रविवार सुबह हिरासत में लेने के बाद एयरफोर्स के ए.एन.-32 विमान के जरिए डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पहुंचाया गया। डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट से अमृतपाल को करीब 15 किलोमीटर दूर डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया। इस विशेष विमान ने रविवार सुबह बङ्क्षठडा एयरपोर्ट से डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि यह विमान दोपहर 2.20 बजे डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड किया है। यहां करीब आधा घंटे तक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एयरपोर्ट से बाहर लाया गया।
बेहद संवेदनशील मामला होने के बाद असल पुलिस ने पहले ही जेल तक ट्रैफिक क्लीयरैंस का फरमान जारी किया हुआ था। डिब्रूगढ़ जेल पहले से ही हाई सिक्योरिटी जोन में आती है लेकिन पंजाब से अलगाववादियों को हिरासत में लेने व उन्हें डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किए जाने के बाद से यहां सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं।
-केंद्रीय जांच एजैंसियों ने की पूछताछ
बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ जेल में केंद्रीय जांच एजैंसियों ने अमृतपाल से पूछताछ शुरू कर दी है। अमृतपाल को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही इंटैलीजैंस ब्यूरो, रॉ जैसी एजैंसियों के आलाधिकारी पहले ही डिब्रूगढ़ पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि अमृतपाल का डिब्रूगढ़ शिफ्ट किया जाना पहले ही तय था क्योंकि अमृतपाल के साथियों को भी इसी जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजैंसियां इन सभी से एक-एक कर पूछताछ कर रही हैं ताकि बयानों का मिलान कर पूरी डिटेल रिपोर्ट तैयार की जा सके। जांच-पड़ताल की एक प्राथमिक रिपोर्ट जल्द ही गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी।
-अलग कोठरी में अकेला रखा गया अमृतपाल
बताया जा रहा है कि अमृतपाल को जेल की एक अलग कोठरी में रखा गया है। इस कोठरी के बाहर लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी अमृतपाल से सीधे संपर्क न साध सके। अधिकारियों की मानें तो जांच एजैंसियां कोठरी में ही पूछताछ करेंगी। जांच एजैंसियों ने अमृतपाल से पूछताछ के लिए सवालों की एक लंबी सूची तैयार की है, जिसमें वारिस पंजाब दे संगठन को मिलने वाली फंङ्क्षडग, ङ्क्षलक व समर्थकों के बारे में भी सवाल पूछे जा रहे हैं।