CCTV कैमरों के जरिए 9 माह में काटे 3949 चालान

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 01:46 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के पुलिस ने 9 माह में 3949 चालान किए हैं। पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई सैक्टर-14 थाने में बनाए कंट्रोल रूम से शहर में लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरों की मॉनीटरिंग से कर रही है। 

कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी वाहनों की मॉनीटरिंग करते हैं। नियम तोडऩे वाहनों को आईडैंटिफाई कर चालान काटे जा रहे हैं। शहर में आने-जाने वाले सभी वाहन को अब सभी जगहों पर मॉनीटर किया जा रहा है। सी.सी.टी.वी. कैमरे ज्यादातर शहर की मार्कीट व ट्रैफिक लाइट समेत अन्य स्थानों में हाई क्वालिटी के कैमरे 24 घंटे काम कर रहे हैं। 

सबसे ज्यादा चालान बिना हैल्मेट और बिना सीट बैल्ट वालों के :
ट्रैफिक लाइट्स पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की नजर वाहन चालकों पर है। अब तक 3949 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बिना हैल्मेट और बिना सीट बैल्ट वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। 

इनमें बिना हैल्मेट के 2084, बिना सीट बैल्ट के 1344, वाहन चलाते समय मोबाइल यूज के 221, ट्रिपल राइङ्क्षडग 180 व रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 120 चालान पुलिस ने किए हैं। वहीं प्रूफ के आधार पर साथ में नियम तोडऩे की फोटो भी लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News