PU के सभी गेटों पर लगेंगे कैमरे

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी में जल्द हाई क्वालिटी के नाईट वीजन सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। इनके लिए 58 लाख का बजट रखा गया है। कैमेरे ई-टैंडरिंग के जरिए खरीदे जाएंगे। इन्हें सैक्टर-14 के पी.यू. के सभी गेटों पर और साऊथ कैंपस से एक अन्य गेट पर इंस्टाल किया जाएगा। 

स्टूडैंट काउंसिल की जॅनरल सचिव वानी सूद ने कहा कि कैमरे लगाने के लिए कैमरा पाईप का बजट 15 से 20 लाख का रखा गया है। जबकि बाकी बजट से कैमरे खरीदे जाएंगे। पी.यू. के चीफ सिक्योरिटी अॅाफिसर अश्विनी कौल ने कैंपस में हाई क्वालिटी के 200 कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था तभी से इस प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है। 

एक्सिएन आर.के. रॉय ने बताया कि नए कैमेरे हाई क्वालिटी के होंगे, जिन्हें कैंपस में विभिन्न जगह इंस्टाल किया जाएगा। कैंपस में जो पुराने कैमरे लगे हैं उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

हैल्पलाइन शुरू :
पी.यू. में स्टूडैंट मैडीकल व सिक्योरिटी एमरजैंसी की मदद के लिए हैल्पलाईन शुरू किए हैं। नंबर पी.यू. के कई विभागों व हॉस्टलों में चस्पा कर दिए हैं। वानी सूद ने बताया कि स्टूडैंट इन नंबरों पर 24 घंटे कॉल कर हैल्प ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News