CBSE ने NEET का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बढ़ाई शहर चुनने की तारीख
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 02:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : अगर आप नीट का देने जा रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। सीबीएसई ने नीट एग्जाम के लिए आवेदन करने वालों को राहत देते हुए सेंटर चुनने की तारीख बढ़ा दी है। देशभर में सात मई को एग्जाम आयोजित किया जाना है। इसके लिए आवेदक 31 मार्च तक शहर चुन सकते हैं।
पहले तक यह तिथि 24 से 27 मार्च आधी रात तक निर्धारित थी। मेडिकल कॉलेजों दुारा देश भर में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जाने वाली परीक्षा नीट यानि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार 104 शहरों में किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा आयोजित किए जाने वाले शहरों की सूची में महाराष्ट्र के नादेड़ को भी शामिल किया है। इस तरह शहरों की संख्या 103 से बढ़कर 104 हो गई है।
इस साल प्रवेश परीक्षा के लिए 11.35 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक है। साल 2016 में 8.02 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था। आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा के लिए शहरों की संख्या में इजाफा किया है। परीक्षा के लिए देशभर में 2200 से अधिक संस्थानों में सेंटर बनाए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया एक मार्च को समाप्त हो चुकी है।
नीट 2017 का आयोजन सात मई को होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला ले पाएंगे।