रिश्वत लेने का आरोपी ए.एस.आई. हरभजन एक दिन के रिमांड पर

Tuesday, Feb 16, 2021 - 11:57 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): केस दर्ज न करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में सी.बी.आई. द्वारा गिरफ्तार किए गए सैक्टर-34 थाने में तैनात ए.एस.आई. हरभजन सिंह को जिला अदालत में पेश किया गया। सी.बी.आई. ने अदालत में केस की जांच को लेकर आरोपी से पूछताछ किए जाने की दलील देते हुए आरोपी के 2 दिन के रिमांड की मांग की। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी ए.एस.आई. को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

 

सी.बी.आई. रिमांड के दौरान आरोपी से इस विषय में पूछताछ करेगी कि आरोपी द्वारा ली गई रिश्वत में से किस अधिकारी को हिस्सा जाना था। क्या उसने किसी अधिकारी के कहने पर रिश्वत ली थी।  इसके अलावा भी सी.बी.आई. आरोपी से केस की जांच से जुड़े अन्य कई बिंदुओं को लेकर पूछताछ करेगी। सी.बी.आई. ने थ्री बीआरडी  सैक्शन एयरफोर्स के जवान धर्मपाल की शिकायत पर ए.एस.आई. हरभजन सिंह के खिलाफ करप्शन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।

AJIT DHANKHAR

Advertising