रिश्वत मामला: CBI ने आरोपी SI के खिलाफ 350 पेजों की दायर की चार्जशीट

Friday, Dec 22, 2017 - 09:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): रिश्वत लेते काबू एस.आई. मोहन सिंह के खिलाफ सी.बी.आई. ने चार्जशीट दायर की है। एस.आई. के खिलाफ सी.बी.आई. ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 13 (2) आर/डब्ल्यू 13 (1) (डी) के तहत चार्जशीट दायर की है। करीब 350 पेज की इस चार्जशीट में सी.बी.आई. ने एस.आई. के खिलाफ 60 गवाह बनाए हैं। चार्जशीट में सी.बी.आई. ने तत्कालीन सैक्टर-31 थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसविंदर कौर को क्लीन चिट नहीं दी है।

सी.बी.आई. ने इंस्पैक्टर की भूमिका को लेकर जांच अभी जारी होने की बात कही है। हालांकि जांच के बाद अगर इंस्पैक्टर कौर की संलिप्ता सामने आती है तो उसके खिलाफ संप्लीमेंटरी चार्जशीट दायर होगी। आरोपी मोहन सिंह को 2 जनवरी को चालान की कॉपी सप्लाई की जाएगी।

 उसके बाद केस का ट्रायल शुरू होगा। सी.बी.आई. ने एस.आई. मोहन सिंह और शिकायतकर्त्ता के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत को भी साक्ष्य बनाया है। 24 अक्तूबर को सी.बी.आई. ने सेक्टर-31 थाने में तैनात सब एस.आई. मोहन सिंह 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

Advertising