विजीलैंस ने 5 हजार रिश्वत लेता ए.एस.आई. रंगे हाथों दबोचा

Saturday, Mar 06, 2021 - 08:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना डिवीजन नंबर-6 जालंधर शहर में तैनात असिस्टैंट-सब-इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) मनमोहन कृष्ण को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।

 


विजीलैंस के प्रवक्ता मुताबिक उक्त ए.एस.आई. को रोबिन वर्मा निवासी गुरदासपुर की शिकायत पर पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत में बताया था कि एक केस में उसकी जब्त की गई कार की सुपुर्ददारी पर प्राप्त करने के बदले उक्त ए.एस.आई. द्वारा 5 हजार रुपए की मांग की गई है।


शिकायत की जांच के उपरांत उक्त ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में जालंधर से विजीलैंस की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो जालंधर के थाने में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Taranjeet Singh

Advertising