कैटरिंग का बकाया ना देने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 05:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : सेक्टर-39 निवासी बरम पाल, उसकी पत्नी और जिले सिंह के खिलाफ बेटी की शादी में कैटरिंग के 80 हजार 200 रुपये बकाया न देने पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने जिला अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया है। मामला सेक्टर-29 के दुकानदार मोहन ने दर्ज करवाया है। सेक्टर 29 निवासी मोहन रंगरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बरमपाल उसकी पत्‍‌नी और सेक्टर-39 निवासी जिले सिंह ने बेटी की शादी के लिए कैटरिंग हायर की थी। कैटरिंग और खाने का सामान देने के लिए उनके बीच तीन लाख 80 हजार 200 रुपये में सौदा तय हुआ था। 
 
बरमपाल ने तीन लाख रुपये दे दिए और बाकी के 80 हजार 200 रुपये बाद में देने की बात कही। कुछ महीने के बाद जब रुपये मांगे तो बरमपाल, उसकी पत्‍‌नी और जिले सिंह ने पैसे देने से इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मोहर रंगरा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को आदेश दिए कि बरमपाल, उसकी पत्नी और जिले सिंह पर केस दर्ज किया जाए। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News