दुकान से कैश और घर से लाखों का सोना चोरी, केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 02:08 PM (IST)

कुराली, (बठला) : चोरों ने क्षेत्र में दो चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए लाखों रुपए का सोना और हजारों रुपए की नगदी चोरी की ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पहली चोरी स्थानीय शहर में दुर्गा शिव शक्ति मंदिर के पास इलैक्ट्रॅानिक्स की दुकान में हुई। संजय इलैक्ट्रॉनिक्स के मालिक संजय पराशर ने बताया कि वह 11:30 बजे रोटी खाने के लिए घर गया तथा जब खाना खाकर वापस दुकान पर आया तो शीशे वाला दरवाजे के लॉक टूटा था। संजय ने बताया कि गुल्लक में रखी 20 हजार रुपए की नगदी भी गायब थी। यह वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में उक्त चोर दुकान के अंदर दाखिल होते और चोरी के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना समीप गांव बडाली में हुई, जहां चोर एक घर से लाखों रुपए के सोने के गहने चोरी करके फरार हो गए। दलजीत कौर ने बताया कि वह गांव में ही अपनी रिश्तेदारी में हुई मरगत को लेकर अपने घर को ताला लगाकर वहा पर गई हुई थी और जब वह दोपहर 1 बजे घर वापिस आई तो उसके घर के ताले टूटे पड़े थे। जब कमरों के अंदर जाकर देखा तो कमरो में तालाशी दौरान समान बिखरा था।
चोर उसके घर से लगभग 16-17 तोले सोना चोरी करके ले गए। सिंघभगवंतपुरा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।