विनायक डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से नकदी और सामान चोरी

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 06:53 PM (IST)

चंडीगढ़,  (सुशील राज): चोरों ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विनायक डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से ब्रास मैटल और नकदी चोरी कर फरार हो गए। अपनी पहचान छिपाने के लिए चोरों ने ऑफिस में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की डी.वी.आर. भी साथ ले गए।

 

सैक्टर 32 निवासी अतुल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। अतुल ने शिकायत में बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-एक के प्लाट नं-160 में विनायक डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से ऑफिस है। 16 अक्तूबर की रात ऑफिस बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन आए तो सामान बिखरा हुआ और दराज का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने देखा कि वेसटायर फायर नोजल और दराज से 500 रुपए चोरी हो रखे थे। चोर सी.सी.टी.वी. कैमरों का डी.वी.आर. साथ ले गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।

 

इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आसपास प्लाट में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने में लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajesh K Dharwal

Related News