फ्लैट खरीदने के लिए जाली कागजात देकर बैंक से ठगे 68 लाख रुपए

Monday, Jun 13, 2022 - 07:53 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):पीरमुच्छला स्थित चेतन्य होम्स में फ्लैट खरीदने के लिए जीरकपुर स्थित सुधारा स्टील इंडस्ट्रियर्स के मालिक गौरव गोयल ओर नरेश गोयल ने कैनरा बैंक को जाली कागजात देकर 68 लाख की ठगी कर ली। कैनरा बैंक ने जब कागजात चेक किए तो जाली पाए गए। मनीमाजरा स्थित कैनरा बैंक के सीनियर मैनेजर सुशांत कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने जांच के बाद कैनरा बैंक के सीनियर मैनेजर सुशांत कुमार की शिकायत पर जीरकपुर स्थित सुधारा स्टील इंडस्ट्रियर्स के मालिक पंचकूला सैक्टर-9 निवासी गौरव गोयल और पंचकूला सैक्टर 20 निवासी नरेश गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 

 


मनीमाजरा स्थित कैनरा बैंक के सीनियर मैनेजर सुशांत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पर जीरकपुर स्थित सुधारा स्टील इंडस्ट्रियर्स के मालिक पंचकूला सैक्टर-9 निवासी गौरव गोयल और पंचकूला सैक्टर-20 निवासी नरेश गोयल ने पीरमुच्छला स्थित चेतन्य होम्स में फ्लैट खरीदने के लिए लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया था। उक्त लोगों ने फ्लैट नंबर-1001 ए खरीदने के लिए बैंक में जाली कागजात जमा करवाकर 68 लाख रुपए की लिमिट बना ली। इसके बाद 68 लाख रुपए लोन ले लिया। जब बैंक ने फ्लैट खरीदने के लिए दिए गए कागजात चेक किए तो जाली पाए गए। सीनियर बैंक मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने मामले की जांच कर धोखाधड़ी करने वाले गौरव गोयल और नरेश गोयल पर मामला दर्ज कर लिया है। 

Ajay Chandigarh

Advertising