पंजाब पुलिस के एस.आई. पर हमला करने वालों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 12:07 AM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): सैक्टर-19 में घर के बाहर से गाड़ी हटाने के लिए कहने पर पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर पड़ोसी व उसके दोस्तों के मारपीट करने के मामले में आखिरकार सैक्टर-19 थाना पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया।

 

पुलिस ने पंजाब पुलिस के सब इंस्पैक्टर लखबीर सिह की शिकायत पर गौरव, समीर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सब इंस्पैक्टर लखबीर सिंह ने बताया की पुलिस ने मामले में केस दर्ज नहीं किया था। उन्होंने सोमवार को एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चहल के ऑफिस जाकर गुहार लगाई थी। एस.एस.पी. ने तुरंत सैक्टर-19 थाना प्रभारी मलकीत सिंह को मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News