साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला, फैसला पैंडिंग

Thursday, Dec 19, 2019 - 03:08 PM (IST)

पंचकूला (मुकेश): डेरा प्रमुख द्वारा 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में बुधवार को पंचकूला स्थित विशेष सी.बी.आई. कोर्ट में सुनवाई हुई। आरोपी गुरमीत राम रहीम वीडियो काफ्रैंसिंग और बाकी दो आरोपी पंकज गर्ग और एम.पी. सिंह प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष द्वारा हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर फैसला पैंडिंग होने के चलते सी.बी.आई. कोर्ट में कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

 

आरोपियों की केवल हाजिरी ही लगी। अब मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। बता दें कि पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाकर सी.बी.आई. से शिकायतकर्ताओं  के बयानों की कॉपी की मांग की थी। जानकारी अनुसार सी.बी.आई. ने बचाव पक्ष को शिकायतकर्ताओं के बयानों की कुछ कॉपी तो दे दी थी लेकिन शेष बयानों की कॉपी नहीं दी थी।

pooja verma

Advertising