खैर की लकड़ी ले जा रहे ट्रक ड्राइवरों से मारपीट, 21 पर केस दर्ज

Monday, Feb 03, 2020 - 11:19 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : वन विभाग की ओर से परमिट मिलने के बाद जंगल से खैर काटकर ले जा रहे ट्रक चालकों से मारपीट करने के 21 आरोपियों के खिलाफ मुल्लांपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मारपीट की घटना जयंती माजरी गांव में हुई और पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर केस दर्ज किया। 

ठेकेदार पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वन विभाग की ओर से परमिट लेने के बाद जंगल से खैर के पेड़ों की कटाई की गई। जब लकड़ी लोड कर हमारे ट्रक गांव जयंती माजरी पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने हमारे ट्रकों को घेर लिया और उन्हें रोक दिया। यही नहीं खैर की लकड़ी को भी खुर्द-बुर्द कर दिया गया। ड्राइवरों से मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई। 

एस.एच.ओ. हरमनदीप सिंह ने बताया कि पाल सिंह की शिकायत पर सुचा राम, देव कर्ण, राम लाल निवासी गांव जयंती माजरी, नाथूराम, जीतराम, दर्शन, तरसेम लाल,  राजेश, हंसराज, नसीबदीन गौतम, बलबीर सिंह निवासी गांव गुडा, जरनैल सिंह, मलकीत सिंह निवासी गांव भगीड़ी समेत 21 लोगों के खिलााफ केस दर्ज किया गया है। एस.एच.ओ. ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Priyanka rana

Advertising