बैंक से कर्ज लेकर वापस न लौटाने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Tuesday, Feb 04, 2020 - 01:21 PM (IST)

जीरकपुर (गुरप्रीत): पीरमुच्छला स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के मैनेजर की शिकायत पर दो व्यक्तियों खिलाफ ढकोली थाना में धोखाधड़ी का मामले दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अनुसार इन व्यक्तियों ने बैंक से कर्ज लेकर किश्ते समय रहते नहीं भरीं जिस पर बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले भी ढकोली थानो में बैंक साथ धोखाधड़ी करने के आरोप के तहत मामले दर्ज हो चुके हैं। शाखा मैनेजर सचिन कुमार ने प्रीत कालोनी के मकान नंबर 1043 पहली मंजिल पर स्थित यूनस एंटरप्राइज की प्रोप्राईटर रोशनी पत्नी रवि शर्मा निवासी सैक्टर 71 के खिलाफ बैंक से 8 लाख का कर्ज लेकर वापस न लौटाने धोखाधड़ी की शिकायत दी है।

 

वहीं दूसरे मामले में ओल्ड अम्बाला रोड ढकोली, की प्रोप्राईटर ऊषा रानी पत्नी जनक राज निवासी सैक्टर 20 पंचकूला खिलाफ बैंक से 10 लाख कर्ज ले बैंक को समय पर किश्ते न भरने पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। इस संबंधी जांच अधिकाररी एस.एस.आई. जश्नप्रीत सिंह ने कहा कि उक्त दोषियों के खिलाफ बैंक मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


 

pooja verma

Advertising