जाली साइन किया चैक देकर ले गए लाखों की टाइल

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 07:46 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : धनास स्थित मार्बल मार्कीट में लाखों रुपए की टाइल खरीदकर तीन लोग चैक पर जाली साइन कर दे गए। चैक कैश न होने पर दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सारंगपुर थाना पुलिस ने दुकानदार पवन बंसल की शिकायत पर ठगी करने वाले पिंजौर निवासी राजू रावत, अजीत शर्मा और सतीश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

 


पवन बंसल ने बताया कि उसकी धनास स्थित मार्बल मार्कीट में दुकान है। 5 अगस्त, 2020 को पिंजौर निवासी राजू रावत, अजीत शर्मा और सतीश शर्मा दुकान पर आए और टाइल व पत्थर खरीद लिया। इसका बिल एक लाख 13 हजार 518 रुपए बन गया। इन तीनों लोगों ने चैक देकर सामान लिया। जब उन्होंने चैक कैश करवाने कर्मचारी को बैंक भेजा तो चैक कैश नहीं हुआ। बैंक कर्मी ने बताया कि चैक पर जाली साइन किए हुए थे। दुकानदार ने मामले को लेकर उक्त तीनों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News