खुदकुशी मामले में पार्षद समेत 16 लोगों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 11:58 AM (IST)

लालडू(गुरप्रीत) : लालडू मंडी में सैनी विहार के 60 वर्षीय एक व्यक्ति के खुदकुशी मामले में आज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद इंग्लैड से आए उनके परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मिले खुदकुशी नोट के आधार पर एक पार्षद समेत 16 व्यक्तियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर रजिंदर सिंह ने कहा कि मृतक पनिंदर सिंह पुंनी पुत्र अमर सिंह जो पार्षद गुरमीत सिंह बिट्टू के मकान में किराएदार थे। ऊपरी मंजिल पर वह रहते थे तथा नीचे वह दुकान चलाते थे। पुलिस को बरामद हुए खुदकुशी नोट अनुसार मृतक ने मकान संबधी पैसों का लेने देने को लेकर झगड़ा चल रहा था जिस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान थे। 

पुलिस ने सुसाईड नोट के आधार पर गुरजीत सिंह, हाकम सिंह मोगा, सुखविंदर सिंह कौर किला रायपुर, लुधियाना, करिशन चंद सैनी वासी मोगा समेत प्रकाश, उनकी पत्नी डिपंल, राजू, गुरदास, गुरदास का जवाई राजा, जसवीर कौर, जसविंदर कौर, काका, राजे की पत्नी व दुकान मालिक पार्षद गुरमीत सिंह समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News