दो इंस्पैक्टरों समेत पांच पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

Wednesday, Dec 11, 2019 - 09:29 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : करीब 16 माह पहले फेज-7 में एक सुसाइड केस में पुलिस ने पंजाब पुलिस के दो पुलिस इंस्पैक्टरों समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान इंस्पैक्टर लखविंदर सिंह, इंस्पैक्टर अमनप्रीत सिंह, फाइनैंसर जे.पी. सैणी, सतपाल सिंह व दीपक सिंह के रूप में हुई है। 

उक्त लोगों पर थाना मटौर में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मृतक विजय भार्गव की पत्नी सुनील भार्गव की शिकायत पर दर्ज हुआ है। सुनील ने बताया था कि उसके पति ने 24 अगस्त 2018 को घर के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

फाइनैंसर जे.पी. सैणी व दोनों पुलिस अफसर उसके पति पर दबाव बना रहे थे। इसके बाद 31 अगस्त को सुनील भार्गव ने एस.एस.पी. को शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उसे पति के कमरे से सात पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। दोनों पुलिस वालों और फाइनैंसर ने उन पर दबाव बनाया हुआ था। इसमें काफी चीजें उन्होंने लिखी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त शिकायत की जांच के बाद यह केस दर्ज किया है।

Priyanka rana

Advertising