पिस्तौल के बल पर लूटी बैंक मैनेजर से कार

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 09:37 AM (IST)

मोहाली(ब्यूरो) : पुलिस स्टेशन सोहाना अधीन आने वाले क्षेत्र एयरोसिटी में रविवार देर शाम कुछ लुटेरे पिस्तौल के बल पर बैंक मैनेजर से एम.जी. हैक्टर कार लूटकर फरार हो गए। कार लूट की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. मोहाली कुलदीप सिंह चहल, डी.एस.पी. रमनदीप सिंह तथा एस.एच.ओ. सोहाना मौके पर पहुंचे लेकिन फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है। 

सैक्टर-17 चंडीगढ़ में स्थित एस.बी.आई. बैंक में सीनियर मैनेजर अवतार सिंह ने बताया कि लुटेरों ने उनका ध्यान भटकाकर कार लूट की घटना को अंजाम दिया। अवतार सिंह ने बताया कि वह सैक्टर-47 चंडीगढ़ में रहते हैं और मोहाली के एयरोसिटी स्थित एफ-ब्लॉक में उनका मकान बन रहा है। रविवार शाम साढ़े 7 बजे वह चंडीगढ़ नंबर की कार में मकान में लेबर को पेमैंट करने आए थे। 

दो पैदल चल रहे लुटेरे उनके पास आए और नाम पूछा फिर कहने लगे कि उन्होंने उनसे ठगी की है। अभी वह लुटेरों से बातचीत करने ही लगे थे कि उन्होंने एकदम से पिस्तौल दिखाई और कार से नीचे उतार दिया। इसके तुरंत बाद कार लेकर फरार हो गए। लुटेरे जाते समय उनके दोनों मोबाईल फोन, कुछ कैश और डैबिट व क्रैडिट कार्ड आदि भी ले गए।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं :
एयरोसिटी रैजीडैंट्स वैल्फेयर कमेटी के चीफ कोआर्डीनेटर विनोद शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में लुटेरे इसी तर्ज पर पहले भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कुछ समय पहले एक एक्टिवा सवार महिला से भी सोने की चैन लूटी गई थी। वह केस भी अभी तक सुलझा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News