अब सैक्टर-7 से शिफ्ट होकर यहां लगेगा कार बाजार
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2016 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़, (विवेक): सैक्टर-7 सी में चल रहे कार बाजार को हल्लोमाजरा में अक्तूबर तक शिफ्ट कर दिया जाएगा। यह जानकारी चंडीगढ़ प्रशासन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को दी। हाईकोर्ट ने इस जानकारी को रिकॉर्ड में लेते हुए याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी।
कार डीलर एसोसिएशन ने अप्रैल, 2015 में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि वे पिछले 30 साल से सैक्टर-7 सी की मार्कीट में रविवार को बाजार लगाते हैं। इस दौरान स्थान की कमी और अन्य कई कठिनाईयां हैं, जिनसे उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया है।
ऐसे में उन्हें कोई ऐसा स्थान मुहैया करवाया जाए जहां वे अपना ऑफिस या परमानैंट बूथ बना सकें। याची पक्ष ने कोर्ट को बताया कि 2009-10 में एम.सी. चंडीगढ़ ने हल्लोमाजरा में पांच एकड़ जमीन चुनी थी, जिस पर इस बाजार को शिफ्ट किया जाना था, परंतु अभी तक यह नहीं हो पाया है।
कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर एम.सी. की ओर से जवाब दाखिल कर कहा गया कि एम.सी. ने कार बाजार को शिफ्ट करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए का बजट रखा है, लेकिन अभी इसे शिफ्ट करने में 10 माह का समय और लगेगा।
इस पर हाईकोर्ट ने एम.सी. और प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों की पालना होने में इतनी देरी बर्दाश्त नहीं होगी। जब एम.सी. 7 वर्ष पूर्व ही यह निर्णय ले चुका था तो आखिर क्यों इतना लंबा समय लग रहा है इस बाजार को शिफ्ट करने के लिए।