कार डीलर्स एसोसिएशन ने चौथे हफ्ते भी बंद रखा कार बाजार

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 08:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): कार बाजार बंद रखा और रविवार को हल्लोमाजरा में रोष प्रदर्शन किया। इससे कार डीलर्स को तो करोड़ रुपए का नुक्सान झेलना ही पड़ रहा है, जबकि नगर निगम को भी लाखों रुपए के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है, जो कि चार सप्ताह का मिलाकर 14 लाख रुपए हो चुका है। 

 

कार डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान गुलशन कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कार डीलर्स पिछले 4 सप्ताह से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकला है। कार बाजार को शिफ्ट किए जाने को लेकर डीलर्स चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और मेयर देवेश मोदगिल से भी मिल चुके हैं। 

 

उन्होंने कार डीलर्स को आश्वासन दिया है कि इस समस्या का जल्द ही कोई स्थायी हल निकाल लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार डीलर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आने वाले दिनों में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक से भी मुलाकात कर कार बाजार को बचाने की गुहार लगाएगा। 

 

गुलशन कुमार ने बताया कि पिछले चार सप्ताह से कार बाजार न लग पाने से कार डीलर्स पर आॢथक संकट मंडराने लगा है। अगर उनकी समस्या का जल्द ही कोई हल न निकला तो कार डीलर्स के परिवार की भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News