नीलगाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत

Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:06 AM (IST)

खरड़ (शशि/रणबीर):  खरड़-बस्सी पठानां सड़क पर कार के आगे नील गाय आने से बेकाबू कार खदानों में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। खरड़ सदर पुलिस ने जसवीर सिंह निवासी चोलटा कलां के बयानों पर केस दर्ज किया है। जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भतीजा गुरविंद्र सिंह निवासी चोलटा कलां और उसका दोस्त गुरिंदर सिंह निवासी रायपुर किसी काम के लिए गांव खेड़ी चौक जिला फतेहगढ़ साहिब गए थे। अपना कार्य करने के बाद गुरविंद्र सिंह और गुरिंदर सिंह अपनी कार में खेड़ी चौक से अपने गांव चोलटा कलां की तरफ चल पड़े। 

 

इस कार को गुरिंदर सिंह चला रहा था। शिकायतकर्ता  भी पीछे बाइक पर आ रहा था। गांव मदनहेड़ी के पास बेकाबू हो गई कार: जब वह दोनों अपनी कार में गांव मदनहेड़ी के पास खरड़ पहुंचे तो सड़क के बाएं तरफ से एक नील गाय अचानक कार के आगे आ गई। ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाई, परंतु कार बेकाबू हो गई और सड़क के दाएं तरफ पेड़ से जा टकराई और पलट गई। उन दोनों के गंभीर चोटें लगी। सिविल अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

pooja verma

Advertising