कार बाजार शिफ्ट हुआ तो कोर्ट जाएंगे कार विक्रेता,क्योंकि...

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2016 - 12:32 PM (IST)

चंडीगढ़(राय) : चंडीगढ़ नगर निगम ने रविवार को लगने वाले पुरानी कारों के बाजार को हल्लोमाजरा शिफ्ट करने का फैसला ले लिया है और इसके लिए आगामी 4 जनवरी को वहां विकसित नई साइटों की नीलामी रखी है। लेकिन पुरानी कार के विक्रेता नई जगह जाने को तैयार नहीं है और अधिकतर विक्रेताओं ने नीलामी का बायकॉट करने का फैसला किया है। 

जानकारी के अनुसार निगम ने नीलामी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर रखी हुई है लेकिन आज तक किसी भी कार विक्रेता ने यह फॉर्म भर कर निगम में जमा नहीं करवाया है। नगर निगम ने सैक्टर-7 में पिछले 3 दशकों से लगने वाले संडे बाजार को नगर निगम नवम्बर में हल्लोमाजरा शिफ्ट करने का फैसला लिया था लेकिन अभी तक निगम इस कार बाजार को हल्लोमाजरा में शिफ्ट करने में नाकाम रहा है। 

निगम ने जोरों से दावे किए थे की बाजार को हर हाल में नवम्बर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए वहांकार विक्रेताओं को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए काम भी शुरू करवा दिया गया था। कार विक्रेताओं ने कहा की उन्हें अभी तक निगम की और से यह तक जानकारी नहीं दी गई है, की उन्हें हल्लोमाजरा शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की निगम को चाहिए की वे उन्हें पूरी जानकारी दे की कब उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है और वहां क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है की निगम की एफ एंड सी की बैठक में 50 साइट्स की नीलामी की रिजर्व प्राइज भी तय कर दी गई थी। इनमें 49 साइट्स में 10 कारें जबकि 1 साइट में 15 कारों के डिस्पले के लिए 3 लाख रूपए रिजर्व प्राइज रखा गया है। 

निगम के फैसले से हैं खफा :
अधिकतर कार विक्रेता निगम के इस फैसले से खफा हैं और उन्होंने कहा है कि वे निगम के इस फैसले के विरुद्ध अदालत जाएंगे। उनका कहना था कि  प्रशासन पुनर्वास योजना के तहत झुग्गीवासियों को तो पक्के मकान बना कर दे देता है लेकिन हम लाखों रुपए निगम को राजस्व कर देते हैं, फिर भी हमें सुविधाओं के नाम पर असुरक्षित जगह धकेला जा रहा है। 

कार विक्रेता रुपिंदरबीर सिंह और भूषण कुमार ने कहा की जहां निगम ने बाजार शिफ्ट करने जा रहा है, वो जगह भी निगम की नहीं है और वहां से भी उन्हें कभी भी उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा की सैक्टर-7 में लगभग 2000 कारों के डिस्प्ले की जगह थी जबकि हल्लोमाजरा में केवल 505 कारें ही डिस्पले की जा सकेंगी। इन लोगों का कहना है कि जहां अभी उनको शिफ्ट किया जाए रहा है, वो इलाका सुनसान है और वहां लाखों रुपए का व्यापार होना है। इसकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। उनका कहना था की उन्हें शोरूमों के पीछे खाली पड़ी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता था लेकिन नहीं किया जा रहा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News